हरिद्वार की इस बड़ी सोसायटी मे चल रहे देहव्यापार पर पुलिस का छापा,मौक़े पर पकड़े गए पुरुष महिलाएं,
News THE POLICE TODAY
ज्वालापुर, / पिछले कई दिनों से हरिद्वार धर्मगरी व आस पास के कई क्षेत्रो मे देहव्यापार का नेटवर्क तेजी से फैलता नजर आ रहा है जो आने वाले कल के लिए कितना घाटक होने जा रहा है इसका अंदाजा वही लगा सकते है जो इन क्षेत्रो मे स्थाई निवास कर रहे है,बता देन की हरिद्वार के चारो ओर स्तिथि इतनी नाजुक है की कही भी एक कॉल पर कालगर्ल उपलब्ध हो रही है अब इसे बेरोजगारी कहे या समाज की कमजोरी यह समँझ नही आता, लेकिन इतना कहना गलत नही होगा की सेक्स रैकेट मे लिप्त लडके लड़कियां आस पास की बड़ी सोसाईटीयों मे देहव्यापार को धड़ल्ले से अंजाम दे रहे है,
बता दें की ज्वालापुर की पॉाश सोसायटी जूर्स कंट्री में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। एक फ़्लैट से रईसजादा, व्यापारी और स्ट्रडेंट सहित दो दलालों को गिरपफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गई पश्चिम बंगाल की तीन महिलाओं को छुड़ाया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।दलालों और लड़कियों के मोबाइल से कुछ और नाम सामने आए हैं, पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जूस
कंट्री के फ्लैट में कुछ किरायेदारों की ओर से गैरकानूनी
गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। मुखबिर से सटीक
सूचना मिलने के बाद देर रात फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा
गया। जहां मौक़े पर पांच पुरुष व महिलाएं पाई गई जिसके बाद पूछताछ में मालुम हुआ की महिलाओं को गरीबी के कारण वेश्यावृत्ति के लिए लाया गया था। पकड़े गए दलालों ने अपने नाम शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त नि० आरजैडए 16/17 अओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली और अरूण कुमार पुत्र राजकुमार नि० श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल औरआरोपी ग्राहकों के नाम अनुज कुमार पुत्र सुभाष नि० ग्रामbफतवा कोतवाली लक्सर हरिद्वार 28 वर्ष योगेश पुत्र धर्म सिंह निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर थाना पथरी उम्र 21 वर्ष।
अभिरषेक पुत्र विष्णु नि० साहपुर टांडा मजादा थाना लक्सर उम्र 22 वर्ष बताये। इनमें एक आरोपी के डंपर चलते हैं,दूसरा चूड़ी माला का कारोबारी है और तीसरा छात्र बताया गया छुड़ाई गई लड़कियों से पूछताछ करते कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई
अंशुल अग्रवाल, महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी, कोन्स्टेबल रोहित, वीरेंद्, विनोद और संदीप शामिल रहे।