THE POLICE TODAY
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां एक आशिक को इश्क लड़ाना भारी पड़ गया। यहां लड़की के घरवालों ने प्रेमी युवक की पीटाई कर दी। इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया। इस घटना का वीडियो भी मीडिया पर वायरल हो गया।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के इकदिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मानिकपुर विसू गांव के रहने वाले अमन का गांव की ही रहने युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया । लड़की के तिलक कार्यक्रम के दौरान अमन उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि यहां प्रेमिका के घर वालों ने अमन को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद उसे गांव में नंगा कर घुमाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
इस पूरी घटना को लेकर SSP संजय कुमार ने बताया की यह मामला संज्ञान में आया तो इसकी जानकारी ली गई,पता चला कि गांव में दो परिवार पड़ोसी हैं और एक ही बिरादरी के हैं. इनके घर के लड़का और लड़की में प्रेम संबंध चल रहा था। लड़की की शादी तय हो गई थी जिसको लेकर लड़का नाराज था और लड़की के घर पहुच गया । इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये लड़का लड़की के घर पहुंच गया था, उसको लेकर भी रिपोर्ट दर्ज करने और नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।