1006654252

रानीपुर क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर नई पहचान बना रहे समाजसेवी मनोज धनगर — दीपावली पर मिठाई बाँटकर दी शुभकामनाएँ, बढ़ती जनप्रियता बनी चर्चा का विषय, 

NEWS / THE POLICE TODAY 

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में इन दिनों एक नाम सबसे अधिक सुर्खियों में है — मनोज धनगर, जो धनगर (पाल) समाज के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सक्रिय हैं। दीपावली के अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के गाँव-गाँव में पहुँचकर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण किया और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
मनोज धनगर के इस कदम ने न केवल समाज में खुशियाँ बाँटीं, बल्कि लोगों के बीच एकता और सौहार्द का संदेश भी दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उनकी लोकप्रियता अब केवल धनगर समाज तक सीमित नहीं रही, बल्कि सर्व समाज के लोग भी उनसे जुड़ते जा रहे हैं।

जानिये क्या कहते है क्षेत्रवासी……
जो स्वयं समाज व जनता के बीच पहुँचकर त्योहारों पर उनसे मिले, बात करे, खुशियाँ बाँटे और दुःख-दर्द सुने — ऐसे समाज सेवियों की ही जनता को आज आवश्यकता है।

गांवों और सोशल मीडिया दोनों जगह उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और जनसेवा की चर्चा जोरों पर है। लोग उन्हें एक उभरते हुए जननेता के रूप में देखने लगे हैं।
   ” दीपावली के मौके पर मनोज धनगर ने कहा — “त्योहार तभी पूर्ण होते हैं जब सभी समाज मिलकर खुशियाँ बाँटते हैं। यही हमारे क्षेत्र की असली ताकत है।”
उनका यह संदेश हर वर्ग के लोगों के दिलों को छू गया है।

रानीपुर के विभिन्न हिस्सों से कई युवा अब उनके साथ मिलकर समाजसेवा में जुटे हैं। इनमें पवन पाल धनगर, प्रवीण धनगर, मोनू धनगर, अभय पाल धनगर, दीवान चंद, मोहित बाबर, हर्षण, बालियान, विक्की, संजय, दीपक पेगवाल, प्रवेश, हर्मेन्द्र पाल धनगर, रजत दिवाकर, बिजेंद्र सहगल, राजू, प्रदीप धनगर, नितिन पाल धनगर, नीटू, मुकेश कुमार, मांगेराम धनगर, कृष्ण पाल धनगर आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

इन सभी के सहयोग से रानीपुर क्षेत्र में सामाजिक एकता और जनजागरण की नई तस्वीर उभर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *