हरिद्वार सिडकुल चैतक पुलिस सुनील सैनी व गोपीचंद द्वारा पकड़ा गया अवैध शराब का कारोबारी, जानिये कौन है ये माफिया जो बचकर भागना चाहता था,
NEWS NATIONAL,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मुहिम “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने के क्रम में हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त ललित उर्फ मांगा को वाहन स्कूटी मैस्ट्रो पर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना सिडकुल चेतक पुलिस सुनिल सैनी व गोपीचंद द्वारा पकड़ा गया।
बता दें कि लगातार क्षेत्र मे गस्त कर रहे दोनों पुलिसकर्मी सुनील सैनी व गोपीचंद द्वारा ऐसे अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर नजर बनाकर गस्त कि जा रही है जो क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों को अंजाम देकर क्षेत्रवासियों को हानि पहुँचाने का काम कर रहे है,जैसे ही दोनों चैतक कर्मियों को कच्ची शराब लें जा रहे ललित उर्फ़ माँगा के विषय मे जानकारी मिली तो दोनों सिपाही मांगा के ऊपर घात लगाकर बैठ गए,और समय रहते माँगा को रावली महदूद से पकड़ लिया,जिसके पास लगभग 20 लीटर कच्ची शराब भी मौके पर ही पकड़ ली गई गई,बता दें कि इस घटना से क्षेत्र मे ऐसे लोगों मे भगदद मची हुई है जो आस पास कच्ची शराब का अवैध कारोबार कर रहे है,