IMG 20240424 WA0001

मंगलोर में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत,घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी हरिद्वार पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

THE POLICE TODAY

कुआं हेड़ी थाना मंगलौर में भरतवीर पुत्र ब्रजवीर निवासी ग्राम कुआंहेड़ को गोली लगने की सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस के पहुंचने पर भरतवीर की माता द्वारा बताया गया क

बता दें मामला नारसन कलां का है जहां कुछ लोगों ने एक लड़के भरतवीर पुत्र ब्रजवीर निवासी ग्राम कुआंहेडडी को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़के को सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।भरतवीर की माता द्वारा पुलिस कों कुछ अहम जानकारियां दी गई,

कोतवाली पुलिस द्वारा आसपास जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों के खेत पीड़ित के खेत के पास हैं जहां रात में पानी छोड़ने से कटे हुए गेहूं में पानी रिस जाने के कारण दोनों पक्षों में प्रातः काल बोल चाल हो गई फिर फोन से भी दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई और शाम के समय दोनों पक्षों में झगड़ा होने पर भरतवीर की मृत्यु हो गई। मामले के संदर्भ में कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया की जा रही है।

उपरोक्त प्रकरण में अभी कुछ देर पहले एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मामले की जानकारी की गई एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *