images 2023 04 28T234307.044

माफिया अतीक की अवैध कब्ज़ाई हुई संपत्तियों पर सरकार करने जा रही है ये बड़ा काम, गरीब लोगों की निकलेगी लौटरी,

THE POLICE TODAY

उत्तरप्रदेश / माफिया अतीक का इतना खौफ था की जिस संपत्ति पर खड़ा होकर कह देता था ये मेरी है तो उसकी हो जाती थीं,न कोई पुलिस कार्यवाही और न सामने खडे होने का कोई साहस,ऐसे लोगों की संपत्ति हड़पना जो मुकाबला करने की हिम्मत तक न जुटा पाते थे,ऐसा रावण राज जिसकी कल्पना वर्तमान युग मे करना भी मुश्किल,और ज़ब अंत हुआ तो वह भी दुनिया नें देखा,

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनाने की तैयारी की जा रही है।
खबर है कि सरकार प्रयागराज के लूकरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत लाभार्थियों के लिए आवास तैयार करवा रही है। अप्रैल के मध्य में कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को 3 हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम आवास योजना के तहत तैयार हो रहे इन आवास का लाभ लगभग 76 परिवारों को मिलेगा। अगले वित्त वर्ष से इनके आवंटन की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि 1731 स्क्वॉयर मीटर भूमि पर दो ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है कि और यहां 3 मंजिला इमारतें बनेंगी। उन्होंने बताया कि एक ब्लॉक में 36 घर बनाए जाएंगे। जबकि, एक अन्य में 40 आवास बनेंगे। बताया जा रहा है कि इन 76 आवासों के लिए 6 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी को 3.16 करोड़ रुपये गारंटी मनी के रूप में मिल चुके हैं। इनका सत्यापन किया जाएगा और लॉटरी के माध्यम से घरों को आवंटित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों को लॉटरी के तहत फ्लैट नहीं मिलेगा, उन्हें गारंटी मनी वापस कर दी जाएगी। जिन लाभार्थियों को आवास मिलेंगे, उन्हें 3.5 लाख रुपये देने होंगे। बताया जा रहा है कि सभी आवेदनों में से लगभग 2 हजार आवंटन के लिए योग्य हैं।

बता दें कि, इन घरों का निर्माण इलाहबाद पश्चिम सीट के अंतर्गत किया जा रहा है। अतीक इलाहबाद पश्चिम से पांच दफा विधायक रह चुका है और इसी क्षेत्र में उसके नाम की तूती बोला करती थी। यानी इस क्षेत्र में कोई अतीक के खिलाफ आवाज़ उठाने में भी डरता था। इसके साथ ही वह फूलपुर सीट से सांसद भी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *