images 2023 05 13T110917.483

प्रेम नाम रखकर हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया फिर धोखे से शादी और धर्म परिवर्तन,जानिये कौन है ये मौसम कहाँ जिसने दिया इस घटना को अंजाम ,

 

मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले का है  जहाँ एक मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. लड़की का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने उसे अपना झूठा नाम बताया और फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बंदूक के बल पर उससे निकाह कर लिया.

लड़की का आरोप है कि करीब तीन साल तक उसे प्रताड़ित किया गया और आरोपी युवक के भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2020 में जब वो बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी तब उसके मुलाकात इस युवक से हुई थी. उसने अपना नाम प्रेम बताया था और वो उसे महंगे-महंगे गिफ्ट भी देता था. यहां तक की उसने कहा था कि उसका एक रिश्तेदार बड़ी पोस्ट पर है वो उसे नौकरी लगवा देगा. लड़की ने बताया कि आरोपी युवक 18 नवंबर 2020 उसे हरिद्वार बाइक पर बैठाकर ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन मंदिर में जाकर शादी कर ली.

युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 नवंबर को आरोपी युवक के पिता ताहिर खान, चाचा तसव्वर खान, चाचा अकबर और ताऊ सुलेमान भी हरिद्वार पहुंच गए वहां उन्होंने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया और अपने गांव नूंह जिले के ऊटोन में ले गए. जहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और बंदूक के बल पर निकाह करवाया गया. तब उसे पता चला कि आरोपी युवक का नाम प्रेम नहीं बल्कि मौसम खान है.

आरोपी का भाई भी जबरन करता रहा रेप,

युवती ने बताया कि जब उसने इन सबका विरोध किया तो उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया. मौसम खान के भाई सलीम ने भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. बीती 18 अप्रैल को तो उसके साथ इतनी मारपीट की गई कि वो अधमरी हो गई. 19 अप्रैल को वो किसी तरह मौका वापस वहां से भाग निकली और अपने परिवार के पास धारूहेड़ा पहुंची. जहां उसने परिवार को अपनी आपबीती बताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *