images 2023 05 13T105733.770

30 हजार सैलरी वाली इंजीनियर के यहां मिली कई करोड़ की प्रॉपर्टी,शौंक बड़ी बड़ी हस्तियों से भी बहुत आगे,अब हो चुकी है बर्खास्त

कम पैसों मे गुजर बसर के किस्से तो अपने कईं बार सुने और पढ़े होंगे लेकिन कम सेलरी मे बड़े बड़े शौंक आपको हैरान कर सकते है

इंजीनियर हेमा मीणा की अकूत संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 30 हजार रुपये महीना की तनख्वाह होने के बाद भी उसके फार्म हाउस से 30 लाख रुपये की कीमत का 98 इंच का टीवी और 4 दर्जन विदेशी कुत्ते और भी न जाने ऐसे कितने शौंक रखने वाली ये इंजीनियर आज मशहूर हो गई है,

पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल में संविदा के रूप में पदस्थ प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के घर और फार्म हाउस पर छापे का आज दूसरा दिन है. इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. इसके बाद लोकायुक्त ने रेड की.

फार्म हाउस पर मिले कई विदेशी डॉग्स

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त टीम को इंजीनियर की सात करोड़ की प्रॉपर्टी का पता लगा है. इसमें जमीन, गाड़ियां, बिलखिरिया स्थित फार्म में आलीशान बंगला, फॉर्म हाउस, लाखों के कृषि उपकरण, कई विदेशी डॉग्स और डेयरी मिली है. फार्म हाउस पर कई विदेश नस्ल के डॉग मिले हैं. लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद हैं.

 

लोग बोले- कुछ साल पहले ऐसी नहीं थी हेमा मीणा के परिवार की आर्थिक हालत

संविदा पर असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में नौकरी करने वाली हेमा मीणा को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले हेमा मीणा के परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी. अचानक कुछ साल में ऐसा क्या हो गया कि करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर दी.

वहीं इंजीनियर हेमा मीणा का कहना है कि यह संपत्तियां उनको उनके पिता और भाई ने खरीदकर दान में दी हैं. लोकायुक्त सभी पहलुओं पर चर्चा कर रही है और जरूरत पड़ने पर हेमा के सरपरस्त बताए जाने वाले विभाग के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

डीएसपी बोले- 2020 में मिली थी मामले की शिकायत

लोकायुक्त टीम को लीड कर रहे DSP संतोष शुक्ला का कहना है कि इंजीनियर हेमा मीणा के खिलाफ 2020 में शिकायत मिली थी, जिसमें आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात कही गई थी. यह संविदा के पद पर हैं और इनका वेतन काफी कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *