images 98

रोटी पर थूक लगाकर ग्राहकों को खिलाने वाले चचा तसीरुद्दीन भी पकड़े ही गए, पुलिस नें लिया हिरासत मे,

THE POLICE TODAY

गाजियाबाद,। लोनी कोतवाली क्षेत्र के एक होटल पर काम करने वाले चचा का खाना पैक करते हुए थूकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।टि्वटर पर शिकायत के बाद पुलिस की ओर से होटल कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

दर्ज कराई रिपोर्ट में लोनी कोतवाली के उपनिरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात को इंटरनेट मीडिया पर एक 29 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें होटल पर काम करने वाला खाना पैक करते हुए थूकता नजर आ रहा है।पुलिस ने वीडियो की जांच कराई तो पता चला कि वह लोनी के सलाम होटल का है। टि्वटर पर भी इसका वीडियो अपलोड किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस से होटल को सील कर कार्रवाई करने की मांग की गई।

इसपर अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं और टिप्पणी की। उपनिरीक्षक की ओर से लोनी कोतवाली में कर्मचारी के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम में होटल पर काम करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वीडियो प्रसारित होने पर उपनिरीक्षक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस व्यक्ति को पकड़ा है। उससे जानकारी की जा रही है।

वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। वहीं, होटल मालिक का कहना है कि पैकेट के अंदर थूका नहीं जा रहा है। पैकेट को खोलने के लिए युवक ने फूंक मारी थी। किसी ने इसको थूकना दर्शा दिया।पहले भी यहाँ एक और मामला सामने आया था ज़ब होटलकर्मी तसीरुद्दीन रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा था। हिंदू रक्षा दल के महानगर संयोजक अनु चौधरी ने टीला मोड़ थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।दूसरे दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने मामले में आइपीसी की धारा 269 व 270, में केस दर्ज किया है। ये धाराएं जानबूझकर मानव जीवन के लिए संकटपूर्ण किसी रोग का संक्रमण फैलाने वाला काम, विधिपूर्वक दिए गए आदेश की अवहेलना आदि के लिए होती हैं। इनमें न्यायालय दो साल तक की जेल और जुर्माना लगा सकता है। दो साल की सजा तक की धाराएं जमानतीय होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *