पत्रकारिता कि आड़ लेकर व्यक्ति को किया जा रहा था ब्लैकमेल, तीन तथाकथित पहुंचे हवालात,
NEWS / THE POLICE TODAY
हरिद्वार मांगलौर / पत्रकारिता एक ऐसा संस्थान है जिसे आप समाज सेवा कहे तो गलत नही होगा,जनता के बीच कि समस्याओं को पत्रकारिता के माध्यम से बाहर निकालना और सरकार को उनकी जिम्मेदारियों से जनता के प्रति व विकास के प्रति अवगत कराना पत्रकारिता का प्रथम कर्तव्य है,जिस कारण यह एक सम्मानित पेशा भी माना जाता है,लेकिन पिछले कुछ वर्षो से अधिकतर असामाजिक व ब्लैकमेलर लोग सिर्फ पत्रकारिता को ही निशाना बना रहे है वे लोग जो छोटी छोटी गलतियां या लापरवाही कर देते है उन पर इन फ़र्ज़ी व ब्लैकमेलरों कि नजर हमेशा बनी रहती है,और उसकी गलती कि क़ीमत यही लोग है जो वसूलने पहुँच जाते है,दुर्भाग्य यही है कि ऐसे लोगों को पत्रकारिता मे शरण मिल कैसे रही है क्यों सरकार इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नही उठा रही,क्यों इनके लिए कोई योग्यता निर्धारित नही कि जा रही,
आज फिर मगलौर पुलिस के हाथ तीन ऐसे ही लोग मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर,मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर, इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर,चढ़े है जो स्वयं को पत्रकार बताकर किसी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चौथ वसूलने का प्रयास कर रहे थे,पुलिस सूत्रों कि अगर माने तो पकडे गए तीन लोगों मे दो स्वयं को पत्रकार और एक ग्राम प्रधान बता रहा था,और ये तीनो पीड़ित युवक को बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ये का उससे पैसों की मांग कर रहे थे,
पीरपुरा मंगलौर निवासी इस युवक द्वारा इन तीनो युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने सम्बन्धित शिकायत मिलने पर कोतवाली मंगलोर में आरोपी युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है
पुलिस तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से 02 युवकों द्वारा पत्रकारिता की आड़ में लोगों से अवैध वसूली करने तथा 01 युवक के ग्राम प्रधान होने के नाजायज फायदा उठाने का प्रयास किया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर टीमें निकाली गई।
मांगलौर पुलिस टीम…
प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल,उपनिरीक्षक हाकम सिंह, उप निरीक्षक अकरम अहमद,कॉन्स्टेबल नितेश धस्माना, कांस्टेबल राजेश देवरानी