धर्म नगरी मे तेजी से फैल रहा स्पा व मसाज पार्लरों कि आड़ मे जिश्मफरोशी का धंधा, पुलिस प्रसाशन व सामाजिक संस्थाएं खामोश क्यों?
NEWS / THE POLICE TODAY
धर्म नगरी हरिद्वार मे यूँ तो लोग अधिकतर पाप मुक्त होने आते है लेकिन आजकल यहाँ कुछ लोग पाप बढ़ाने पहुँच रहे है और ये वो लोग है जो स्पा कि आड़ मे यहाँ अनैतिक रूप से देहव्यापार को बढ़ाने का कार्य कर रहे है,जहाँ एक और हरिद्वार के आस पास होटलों मे मसाज पार्लरो को खोलकर इसकी आड़ मे जिस्म फरोशी कि जा रही है तो वहीं दूसरी और आवासीय कालोनीयों और अन्य स्थानो पर भी अब स्पा चलाने वाले एक नेटवर्क के रूप मे काम कर रहे है,और इनमे से 99% स्पा सेंटर मे धड़ल्ले से देहव्यापार को अंजाम दिया जा रहा है,
और बहुत आसान है इन स्पा सेंटर के बारे मे जानना और इनकी सच्चाई को समझना,आपको करना सिर्फ इतना है कि justdial पर सिर्फ स्पा सेंटर कि इन्क्वायरी करनी है उसके बाद आपके सामने बहुत से स्पा सेंटर खुलकर सामने आ जाएंगे,इतना ही नही आपके पास इनके नेटवर्क द्वारा कॉल भी आनी शुरू हो जाएंगी,जिसके बाद सारी कि सारी सच्चाई मात्र एक घंटे मे आपके सामने होंगी,
आखिर क्यों नही कर रही पुलिस यहाँ कोई कार्यवाही
तो बता दें कि हरिद्वार के आस पास लगातार शिकायतों का ज़ब दौर शुरू हुआ तो पुलिस को उन क्षेत्रों मे कार्यवाही करनी पड़ी जिसके चलते रुड़की मे एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हरिद्वार पुलिस नें कई स्पा सेंटरों को बंद कर उन पर व उनमे काम करने वालों पर बड़ी कार्यवाही कि थीं,लेकिन हरिद्वार धर्मनगरी मे अभी किसी प्रकार कि न तो पुलिस तक शिकायत पहुँच रही है और न ही वे सामाजिक संस्थाएं इन पर ध्यान दे रही है जो देहव्यापार विरोधी कार्य करती है,
यदि जल्द ही इन अवैध स्पा संचालको कि मनमानी और इनके द्वारा समाज मे फैलाये जा रहे देहव्यापार पर पुलिस और सामाजिक संस्थाएं ध्यान देकर कोई ठोस कदम नही उठाती है,तो वो दिन अब दूर नही ज़ब उत्तराखण्ड देवभूमि व हरिद्वार धर्म नगरी को लोग बैंकॉक के नाम से जानेंगे, जल्द से जल्द उत्तराखण्ड सरकार व पुलिस प्रसाशन को इनके नेटवर्क के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे,