71 का दूल्हा 35 कि दुल्हन, फिर बुजुर्ग द्वारा तलाक कि मांग पर लड़की नें मांगे 1 करोड़,मिली मौत
THE POLICE TODAY
दिल्ली के रजौरी गार्डन से एक सनीखेज घटना सामने आई है। यहां 71 साल के बुजु्र्ग ने अपनी 35 साल की पत्नी की हत्या करवाने के लिए दो गुंडे हायर किए और उसकी हत्या करवा दी। असल में बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से सिर्फ इसलिए शादी की थी ताकि वह उसके 45 साल के विकलांग बेटे अमित की देखभाल कर सके।
उसका बेटा सेरेब्रल पाल्सी से भी पीड़ित है। शादी के बाद जब महिला ने ऐसा नहीं किया तो बुजुर्ग उससे तलाक लेना चाह रहा था। 36 साल छोटी पत्नी ने तलाक के बदले उससे एक करोड़ रूपये मांग की। इसके बाद बुजुर्ग ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। पुलिस ने जब क्राइम सीन देखा तो वे हैरान रह गए। घर की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि वहां लूटपाट हुई हो। वहीं मृत पड़ी महिला के शरीर चाकू के कई घाव थे।
पिछले साल हुई थी शादी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की पिछले साल नवंबर में एस के गुप्ता से शादी हुई थी। उसने अपने बीमार बेटे की देखभाल के लिए यह शादी की थी। मगर ऐसा नहीं हुआ। उसने पत्नी से तलाक लेना चाहा मगर उसने एक करोड़ का मुवाअजा मांगा। आरोपी पैसा नहीं देना चाहता था इसलिए उसने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली।
10 लाख में हत्या की डील पक्की
पुलिस के अनुसार, आरोपी विपिन के संपर्क में आया था। वह उसके बेटे अमित को अस्पताल ले जाता था। इसके बाद उसने अपने बेटे और विपिन के साथ मिलकर पत्नी को खत्म करने की साजिश रची। उसने विपिन को इसके बदले 10 लाख रुपये देने की बात की। उसने 2.40 लाख रुपये एडवांस में दिए औऱ बाकी का पैसा काम हो जाने के बाद देने का वादा किया। योजना के अनुसार, आरोपी विपिन और उसका सहयोगी हिमांशु बुजुर्ग के घऱ गए और महिला को चाकू मार दिया। इस दौरान दोनों आरोपियों को भी चोटें आईं।
पुलिस का कहना है कि घटना लूटपाट की लगे इसलिए उन्होंने घऱ में तोड़फोड़ की औऱ सामान बिखेर दिए। आरोपी महिला औऱ अमित का फोन भी ले गए। हैरानी की बात ये है कि जब घर में यह सब हो रहा था आरोपी अमित घऱ में ही मौजूद था। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों एसके गुप्ता, अमित गुप्ता, विपिन सेठी और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।