ज्वालापुर मे कौन शराब माफियाँ है जिनके नीचे काम कर रहे अवैध शराब तस्कर, पुलिस कि लगतार हो रही कार्यवाही, फिर पकड़ी गई एक ही दिन मे भारी शराब,
NEWS / THE POLICE TODAY
ज्वालापुर क्षेत्र मे शराब तस्करों पर लगातार पुलिस कि कार्यवाही जारी है, हलाकि बड़े माफिया जो बंद कमरों मे बैठकर नीचे काम करने वाले तस्करों से शराब बिक्री करा रहे है, अभी पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नही पहुंचे, लेकिन इन माफियाओं के नीचे काम करने वाले लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ते नजर आ रहे है, राज्य भर मे अवैध शराब बिक्री, स्मैक, चरस, गांजा जेसे तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड रखा है, जिसमे हरिद्वार पुलिस भी लगातार इस अभियान कों सार्थक व सफल बनाने के प्रयास मे जूटी है,
जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके बाद ज्वालापुर पुलिस द्वारा आरोपी जितेंद्र कुमार को 90 पव्वे देशी शराब के साथ वाल्मीकि धर्मशाला के सामने बाल्मीकि बस्ती के पास से धर दबोचा।
वहीँ दूसरी और ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01महिला आरोपी निवासी जगजीतपुर निकट छतरी वाला कुआं थाना कनखल जनपद हरिद्वार को 48 पव्वे माल्टा मसालेदार देशी शराब के साथ सेक्टर 2 बैरियर के पास से धर दबोचा।आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।