1680523935988

आखिर हरिद्वार बहादरा बाद पुलिस नें क्यों गिरफ्तार कर लिया सीबीआई के एक बड़े अधिकारी को,जानिये क्या है पूरा मामला,

The police today

बहादराबाद / बता दें मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र का है जहां पुलिस नें एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो धोखादड़ी कर लोगों को बेवकूफ़ तो बना ही रहा था,

खुद को C.B.I. ऑफिसर बता कर बहादराबाद निवासी युवती से  सगाई भी कर ली,लेकिन यहाँ इसकी किस्मत नें इसका साथ नही दिया कुछ कारणों के चलते युवती के भाई को डाल मे काला नजर आया ओर शक होने पर शादी से 02 दिन पहले ही युवती के भाई ने बहादरा बाद थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया,बता दें कि यह व्यक्ति दिखाने के लिए सीबीआई कि एक फ़र्ज़ी आईडी भी रखता था जो गिरफ़्तारी के बाद पुलिस नें बरामद भी कि है,

मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने C.B.I. ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगालने के बाद कथित फर्जी C.B.I. डीसीपी को बेहट सहारनपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए।

अभियुक्त द्वारा खुद को बतौर C.B.I. डीसीपी पेश करते हुए वर्तमान पोस्टिंग पटियाला बताकर आनंद विहार कॉलोनी निकट रानीपुर झाल बहादराबाद निवासी युवती से सगाई की थी। इस बारे में शक होने पर युवती के भाई ने शिकायती प्रार्थनापत्र देकर दिनांक 8 दिसंबर 2022 को थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया था।

विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त वसीम आजम द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज (आईडी व फोटोग्राफ) एक फर्जी फोटोशॉप से तैयार किए गए हैं। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *