images 2023 05 11T102749.545

दारोगा जी नें परिवार व बेटी के सामने कर डाली बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई,बेटी नें बनाया वीडियो तो दारोगा जी नें कराई डिलीट,सारा मामला एक अन्य मोबाइल मे रिकॉर्ड और वायरल,

THE POLICE TODAY

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी क्षेत्र के साहबपुर गांव में पिता और पुत्र में घर के बटवारे को लेकर विवाद हो गया । जिस पर परिवार के सभी लोग चौकी में इकट्ठा हो गए । किसी बात को लेकर चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा परिवार के बड़े व बुजुर्ग गजोधर के साथ मारपीट करने लगा, इतने में ही गजोधर की पुत्री सविता देवी पीटने का वीडियो बनाने लगी। वीडियो बनाते देख बौखलाए चौकी इंचार्ज ने सविता देवी से जबरजस्ती गाली गलौज वा हाथापाई करते हुए मोबाइल छीन लिया और वीडियो डिलीट कर दिया।

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
बता दें की थाना क्षेत्र के साहबपुर गांव निवासी दलित गजोधर के तीन पुत्र विनोद कुमार, संदीप कुमार और दिलीप कुमार है। दिलीप का अपने पिता से अलग होने को लेकर विवाद हो गया था। जिससे दिलीप और उसके भाई, पिता व मां शीतला और बहन सविता देवी चौकी आए थे। चौकी में आपस में कहासुनी हो रही थी तभी चौकी इंचार्ज आग बबूला हो गए और गजोधर को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे। उसी दौरान उसकी पुत्री ने चौकी इंचार्ज के इस हरकत को कैमरे में कैद करने के लिए मोबाइल निकाला और पूरे घटना की वीडियो बनाने लगी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज नीरज कुशवाहा महिला के साथ हाथापाई व मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और पूरे घटना का वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन इस पूरे मामले का एक युवक ने वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने अपने बचाव के लिए परिवार के सभी सदस्यों का धारा 151 में चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *