बलात्कार की पीडिता नें बच्चे को दिया जन्म,बालात्कारी द्वारा अपहरण कर कईं दिन तक किया दुष्कर्म,
THE POLICE TODAY
हरिद्वार / बलात्कार की पीड़िता को ये दर्द कहाँ से कहाँ तक झेलना पड़ सकता है इसकी कल्पना करना मुश्किल है,लेकिन भारत के सविधान मे इस अपराध को लेजर कानून मे कहाँ तक बदलाव करने की और क्या बदलाव करने की आवश्यकता है ये आम आदमी नही बल्कि वो लोग बता सकते है जिनके परिवारों नें ये दर्द देखा या झेला हो
मामला हरिद्वार लक्सर के एक गांव का है जहाँ नगर के बैंक में आई युवती का एक युवक द्वारा अपहरण कर उसे दिल्ली लें जाया गया,जहाँ उसके साथ दिल्ली में कई दिन तक दुष्कर्म कर वीडियो बनाई गई। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया गया। युवती गर्भवती हुई और फिर एक बच्चे का जन्म हुआ जिसके बाद ये पूरा मामला समाज के सामने आया।
इस पुरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता पर मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर के गांव की युवती ने शिकायत की कि पिछले साल वह लक्सर के एक बैंक में आई थी। बैंक के पास खड़े शामली के थाना बिसाड़ के धनोरिया निवासी युवक कपिल उससे बात करने लगा। तभी उसने रुमाल पर लगा नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया और उसे कार से दिल्ली ले गया। वहां उसने अपने माता-पिता की मौजूदगी में कई दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अपने मोबाइल में इसकी वीडियो भी बनाई।
बताया कि करीब बीस दिन बाद घटना का जिक्र करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। घर पहुंची युवती ने मां-बाप को बताया पर वीडियो वायरल होने के डर से उन्होंने मामला दबाए रखा। करीब पांच माह बाद तबीयत बिगड़ने पर युवती को अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि वह गर्भवती है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कपिल, उसके पिता कर्मसिंह और मां कृष्णा पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।