cm dhami reviewed the subjects related to encroachments 2

लैंड जिहाद के खिलाफ तेजी से चल रहा उत्तराखण्ड सरकार का बुलडोजर,वन विभाग और जिला प्रसाशन को मिल रहे सख्त निर्देश,

THE POLICE TODAY

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के जंगलों और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण, मजार जिहाद, लैंड जिहाद का जड़ से सफाया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां की सनातन संस्कृति से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की अवैध कब्जे हटाए जाएंगे, जिला प्रशासन, वन प्रशासन इस दायित्व को निभाए यदि कोई नही निभाएगा तो उस पर कारवाई की जाएगी।

जिस वन विभाग ने कभी अपने जंगलों में कुछ एक मजारें होने की रिपोर्ट शासन को भेजी थी उसी वन विभाग के द्वारा करीब तीन सौ मजारें ध्वस्त करने की रिपोर्टिंग शासन के नोडल अधिकारी को की है। ये मजार जिहाद के खिलाफ धामी सरकार का सख्त रवैये का परिणाम है जिसके परिणाम स्वरूप रोजाना करीब पन्द्रह मजारें जंगलों में ध्वस्त की जा रही है।

उधर पूर्व आईएफएस बहुगुणा ने इतनी बड़ी संख्या में जंगल में अवैध कब्जे कर इतनी बड़ी संख्या में मजारें बनाए जाने पर वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि जिसके भी कार्यकाल में ऐसा धार्मिक अतिक्रमण हुआ उसके खिलाफ विभागीय कारवाई की जानी चाहिए।

माना जा रहा है कि वन विभाग के बाद अब जिला व नगर प्रशासन को पुलिस बल के साथ इन अवैध मजारों को ध्वस्त करने में लगाया जा रहा है। इस बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने भी बैठक ली है। जानकारी के मुताबिक मजार जिहाद के खिलाफ धामी सरकार के अभियान के बाद दिल्ली और अन्य प्रदेशों में भी मजारों को सड़को और जंगलों से हटाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *