सिडकुल स्पेंसर की करतूत 60 रु की छाछ बेच डाली 70 रु की, धड़ल्ले से किया जा रहा ओवर रेटिंग का खेल,ग्राहक रहे सावधान,
THE POLICE TODAY
मामला सिडकुल क्षेत्र मॉल के अन्दर स्पेंसर का है, जिसमे खाने – पीने का सामान धड़ल्ले से ओवर रेट बेचा जा रहा है, एक अमूल बटरमिल्क (छाछ) की कीमत 60रु प्रिंट होने के बावजूद स्पेंसर द्वारा ग्राहक को 70 रु मे बेच डाला,ज़ब ग्राहक नें इस पर ऐतराज किया तो विक्रेता द्वारा कहा गया की जहाँ से उठाकर लाये हो वहाँ से 70 रूपये वाला उठा कर लें आओ,लेकिन ज़ब ग्राहक दोबारा वहाँ पहुंचा तो वहाँ सभी बोतले 60 रूपये वाली ही मिली,जिसके बाद ग्राहक नाराज हो गया और उसने मैनेजर प्रशांत को बुलवाकर पूरी बात समझाई तब मैनेजर द्वारा माफ़ी तो मांगी गई लेकिन 60 रूपये के पैक पर जो अवैध रूप से अतिरिक्त मूल्य वसूला गया वो ग्राहक को फिर भी वापस नही किया गया,इतना ही नही ग्राहक से बिना बात पूरी किये वहाँ से चलते बने,
जिससे आप समंझ सकते है की स्पेंशर किस तरह ग्राहकों को बेवकूफ़ बना रहा है इतनी कम कीमत के सामान पर ज़ब इतनी ज्यादा ओवेर रेटिंग हो रही है,तो हजारों रुपयों की ख़रीदारी पर क्या हो सकता है उसे समँझे और सावधान रहे,ऐसे मामले पहले भी स्पेंसर के आते रहे है,
हैरान करने वाली बात ये है की संबंधित अधिकारियो की नाक के नीचे मॉल के स्पेंसर में ग्राहकों से लूट और बदसलूकी की जा रही है लेकिन किसी को खबर तक नही