बीएचइएल रानीपुर पुलिस को मिली सफलता,शिवालिक नगर से इनामी वाहन चोर को पकड़ा,
NEWS/THE POLICE TODAY
रानीपुर पुलिस द्वारा सीआईयू हरिद्वार के साथ संयुक्त अभियान चलाकर थाना रानीपुर से वर्ष 2021 में शिवालिक नगर से हौंडा सिटी चोरी कर फरार चल रहे 5000 के इनामी एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है
बता दें की ये शातिर चोर अफजाल पुत्र तरीकत निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ का निवासी है जिसे रानीपुर पुलिस ने एक अवैध चाकू के साथ शिवालिक नगर पीठ बाजार के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस की अगर माने तो पूर्व में भी वर्ष 2020 पुलिस के वाहन चोरी कर फरार हो गया था।ओर इस पर पहले भी चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले चल रहे है ।
गिरफ्तार कर उपलब्धि हासिल करने वाली पुलिस टीम की अगर बात करे तो मुख्य रूप से,टीम में शामिल है।,
निरीक्षक कुंदन सिंह राणा कोतवाली रानीपुर, निरीक्षक नरेंद्र सिंह bist सी आई यू, उप निरीक्षक रंजीत तोमर,एस एस आई अनुरोध,का. 108 अर्जुन,का.62 राकेश,का. सचिन अहलावत,कॉन्स्टेबल अजय राज कोतवाली रानीपुर,हेड कास्टेबल सुंदर,पदम,का. वसीम व,का. अजय सी आई यू हरिद्वार,