Screenshot 20221106 164147 Google

बास्केट बॉल चेम्पियनशिप मे हुई धान्धलेबाजी से नाराज जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नें आयोजकों के खिलाफ दिया ज्ञापन,

उत्तराखण्ड / जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल के सदस्यों ने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया जिसमे उत्तराखण्ड हरिद्वार मे चल रही बास्केट बाल प्रतियोगिता मे हो रही धान्धले बाजी के आरोप लगाए गए बता दें की हरिद्वार में 20वीं उत्तराखंड जूनियर चैम्पियनशिप  आयोजित हुई है जो 4 से 6 अक्टूबर तक चली,जिसमें नैनीताल जनपद की टीमें अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग नही कर पाई है। लेकिन प्रतियोगिता के आयोजको द्वारा नियमो के विरुद्ध नैनीताल जनपद की फर्जी टीमों को प्रतिभाग कराया गया । जिसकी सूचना जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल को भी नहीं दी गई है।

लिखिए मे ज्ञापन देते हुए अवगत भी करया गया की जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल ने उक्त प्रतियोगिता के लिए कोई भी टीम नहीं भेजी । लेकिन आयोजको द्वारा जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल को बिना कोई सूचना दिए नैनीताल जिले की बालक एवं बालिकाओं की फर्जी टीमों को प्रतिभाग कराया गया है जो कि पूर्णतया नियम विरुद्ध है।शिकायत कर्ताओ नें मांग की है की उक्त विषय में गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित न हो ओर खेल भावनाओ के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ न हो

शिकायत कर्ताओ मे मुख्य रूप से अंकुश रौतेला, आनंद सिंह खम्पा, नीरज जोशी व सुमित यादव रहे जिन्होंने इस पुरे मामले की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से उत्तराखंड बास्केट बॉल एसोसिएशन को दी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *