1667743280092

लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराना, कितना सही कितना झूठ,आखिर कैसे सम्भव है?

NEWS / THE POLICE TODAY

HARIDWAAR / ये बात पूरी तरह हजम नही हो सकती की लड़किओं को बंधक बनाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा हो, ज़ब भी किसी सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ होने के बाद वहाँ से पुरुष व महिलाएं गिरफ्तार होती है, उसके बाद एक नया ही खेल आरम्भ हो जाता है एक ओर जहां पकड़े गए पुरुष दलाल, ग्राहक करार होते है तो दूसरी ओर वैश्या वर्ती मे लिप्त महिलाएं बंधक ओर लाचार बताई जाने लगती है जिनसे जबरन देहव्यापार कराया जाता है,सवाल ये है की आखिर कैसे सम्भव है?
क्या देहव्यापार मे लिप्त इन महिलाओं के हाथ पैर व मुँह बाँधकर देह व्यापार कराया जाता है? या फिर इन्हे नशे के इंजेक्शन दिये जाते है? जो ये महिलाएं न तो कभी समाज के लोगों को बता पाती है की इनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है ओर न ही कभी पुलिस को सूचना दें पाती है,जबकि महंगे मोबाइल इनके हाथों मे होते है, ज़ब ये ग्राहक के पास जाती है उस दुरी के मध्य कई पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकीयाँ बल्कि हर कदम पर पुलिस ख़डी होती है, जो समाज की रक्षा के लिए ही खड़ी होती है, क्यों ये पीड़ित महिलाएं किसी पुलिसकर्मी को सूचना नही देती? तो फिर कैसे इन महिलाओं से कोई जबरन देहव्यापार करा सकता है? क्या देहप्यापार मे लिप्त इन महिलाओं को बचाने का प्रयास नही किया जाता?

अभी हाल ही मे हरिद्वार के जुर्स कंट्री सोसायटी मे कुछ ऐसे पुरुष महिलाओं को पुलिस द्वारा पकड़ा गया जो वहाँ किसी एक फ्लेट मे देहव्यापार  को अंजाम दें रहे थे, बताया जा रहा है की पिछले काफी समय से यहाँ एक कमरा वैश्यालय के रूप मे चल रहा था, वहाँ से पुरुषों के साथ लडकियां भी पकड़ी गई जिसके बाद वैश्यवर्ती मे लिप्त  इन लड़किओं को  भी पीड़ित करार दें दिया गया, बताया जाने लगा की लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे जबरन देहव्यापार कराया जा रहा था,
आखिर इन लड़कियों  को बचाकर कौन से राज दबाने का प्रयास किया जा रहा है ये समँझ से बाहर है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *