IMG 20220417 WA0001

उत्तराखण्ड हरिद्वार पुलिस का किया हाथ जोड़कर धन्यवाद,और फुट फुट कर रो पड़ी बुजुर्ग दादी,

NEWS/THE POLICE TODAY

यूँ तो हरिद्वार हरि का द्वार भी कहाँ जाता है जिस कारण हरि के इस द्वार पर लाखों लोग रोजाना पहुंचकर माँ गंगा मे डुबकी लगाकर स्वयं क़ो धन्य समझते है. लेकिन हरिद्वार पहुँचने वाले बाहरी राज्यों के भक्तगणो की थोड़ी सी लापरवाही उनके सामने समस्या बन जाती है और वो मुख्य समस्या है अपनों से बिछड़ने की, हालाकि समस्या इतनी भी गंभीर नहीं क्योंकि उत्तराखण्ड हरिद्वार पुलिस ने इस समस्या से निपटने के लिए यहां अलग से भी सेल बनाये हुए है. और समय रहते ऐसे लोगो क़ो उनके परिवार से मिला दिया जाता है जो भूलवश किसी कारण से  अपने परिवार से बिछड़ जाते है..

ऐसा ही एक मामला अभी उत्तराखण्ड हरिद्वार पुलिस ने सुलझाया है ज़ब गुजरात का रहने वाला एक दस वर्षीय बालक हरिद्वार मे लावारिश घूमता पुलिस क़ो मिला, पुलिस कि अगर माने तो बालक कुछ मंद बुद्धि था, और निवासी पता पूर्णरूप से बताने मे असमर्थ था जिस कारण बालक क़ो परिवार से मिलाना पुलिस के सामने एक चुनौती थी बता दें कि इस तरह के मामलो मे AHTU टीम द्वारा बड़ा योगदान रहता है.

 

ज़ब पुलिस द्वारा बालक की मौके पर काउंसलिंग की गई तो बालक द्वारा अपने घर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई  लेकिन थोड़ी बहुत जानकारी जानकारी के आधार पर ahtu बालक के परिजनों की तलाश हेतु काफी अथक प्रयास किए गए परंतु कोई सफलता नहीं मिली पूर्व में बालक द्वारा बताया पता बागड़ी मोहल्ला बागपत बस अड्डा मेरठ बताया था इस पते पर काफी जानकारी प्राप्त की तो बालक के संबंध में यह ज्ञात हुआ कि इनके माता-पिता फेरी लगाकर बाजार में ड्राई फ्रूट बेचने का काम करते थे और यहां से चले गए इसी  जानकारी के आधार पर आगे बढ़ते हुए बालक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो वहां पर रह रहे कुछ पुराने लोगों से जानकारी ली तथा उनके परिजनों तक पहुंचने  मे सफलता मिली. जिसके परिणाम स्वरूप आज बालक को लेने बालक की दादी आशा व उसके चाचा रवि गुजरात से हरिद्वार पहुंचे.उनके द्वारा बताया गया कि यह बालक दिनांक 19 3 2022 से घर से लापता था जिस को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिली बालक मंदबुद्धि होने के कारण स्वयं ही इधर-उधर चला जाता है

हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद कर भावुक हुई दादी 

बालक को पाकर उसके परिजन फूट-फूट कर रोए तथा बालक को दिलवाने में उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद किया बालक को पाकर परिजन बहुत खुश थे परिजनों द्वारा बताया गया कि क्योंकि बालक मंदबुद्धि है इसलिए उसको मिलना असंभव सा था क्योंकि वह अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाता है बाद आदेशानुसार सीडब्ल्यूसी के बालक को लेकर परिजन गुजरात लौट गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *