images 2023 04 27T161914.239

अनुशासनहीनता में दारोगा व 2 सिपाही हुए लाइनहाजिर, 2 सिपाही निलंबित,शराब से जुड़ा है पूरा मामला,

THE POLICE TODAY

बता दें की शरान के एक मामले मे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भांवरकोल थाने के दो सिपाही रंजीत भारती और वीरेंद्र मिश्रा को अनुशासनहीनता में निलंबित कर दिया। वहीं उपनिरीक्षक रवि आरक्षी रोहित पांडेय और जितेंद्र शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस सूत्रों की अगर माने तो शराब लदा ट्रक ले आए थे थाने
सिपाही रंजीत और वीरेंद्र कुछ दिन पहले सजना गांव में शराब की दुकान पर पहुंचे। यहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान शराब लदा पिकअप दुकान पर पहुंचा। थानाध्यक्ष को बिना सूचित किए दोनों पिकअप को थाने ले आए। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पिकअप को पुलिस ने छोड़ दिया।

दुकानदार ने शिकायत एसपी से की। एएसपी ने बताया कि दोनों आरक्षियों ने थानेदार को सूचित किए बिना ही शराब लदे पिकअप को लेकर पहुंचे थे। यह अनुशासनहीनता है। दोनों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं उपनिरीक्षक व दो आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *