धर्म नगरी मे,मसाज पार्लरों की आड़ मे बढ़ता जिस्मफारोशी का धंधा,
THE POLICE TODAY / NEWS
हरिद्वार धर्म नगरी मे ऐसे कार्य है जो कानून की नजर मे अवैध या गैर कानूनी है। इन्ही मे से अब एक ऐसा कार्य इस नगरी मे जन्म ले चुका है जो दरवाजे के बाहर से तो वैध नजर आता है लेकिन बंद दरवाजे के अंदर से पूर्ण गैर कानूनी ढंग से इस कार्य क़ो अंजाम देकर धर्म नगरी व समाज क़ो गंदा किया जा रहा है।ओर वो कार्य है मसाज व स्पा पार्लर।
बता दें की दिल्ली, देहरादून क़े साथ साथ अब धर्म नगरी हरिद्वार मे भी अवैध मसाज पार्लर व स्पा सेंटरों ने अपनी जड जमानी आरम्भ कर दी है। सूत्रों की अगर माने तो इन मसाज स्पा सेंटरों क़े अंदर गुप्त रूप से वो सभी अवैध कार्य हो रहे है जिन्हे कानून व समाज कभी अनुमति नहीं देता,
किसके संरक्षण मे हो रहा ये अवैध कार्य,
अब सवाल ये खड़ा होता है की ज़ब इन स्पा सेंटरो के पास सरकार व प्रसाशन की पूरी गाइडलाइन ही नहीं है तो फिर आखिर किसके इशारे पर ये इस कार्य क़ो अंजाम दे रहे है। लगातार धर्म नगरी मे ये अवैध स्पा फलफूल रहे है बावजूद इसके इन स्पा सेंटरो पर प्रसाशन इतना मेहरबानी क्यों है? क्यों इनके खिलाफ कोई जांच नहीं? क्यों इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं। ओर अगर भूले भटके या किसी दबाव के चलते इन पर नाम मात्र की कोई कार्यवाही हो भी जाती है। तो क्यों प्रसाशन के हाथ कोई सबूत नहीं लगते। ये एक बड़ा सवाल सामने खड़ा हो जाता है। क्या धर्म नगरी मे इन्हे जानबूझकर बढ़ावा दिया जा रहा है या जानबूझकर माँ गंगा की नगरी क़ो बदनाम करने की कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। जो धर्म नगरी मे इस प्रकार के बढ़ते काले व्यापार क़ो बढ़ावा दिया जा रहा है।
कहीं यह जिस्मफरोशी का नया फंड़ा तो नहीं?
“यूँ तो हरिद्वार धर्म नगरी मे जिस्मफारोशी का काला कारोबार दिन दौगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है लेकिन फिर भी जो लोग शातिर व अधिक चालबाज है उन्होंने जिस्मफारोशी क़ो सीधे सीधे न परोस कर इसे स्पा व मसाज पार्लर का नाम दे दिया, ओर कहीं न कहीं ये धंधा करने वाले अभी तक सफल नजर आ रहे है। जो स्पा व मसाज की आड़ मे जिस्म फरोशी के काले कारोबार क़ो अंजाम दे रहे है।”
जानिये क्या होती है क्रॉस मसाज? वैध या अवैध?
बता दें की उत्तराखंड मे कही भी क्रोश मसाज क़ो वैध करार नहीं दिया गया है एक पुरुष की मसाज अगर महिला करती है ओर महिला की मसाज पुरुष करता है तो वह पूर्ण रूप से गैर कानूनी है ओर पूर्ण प्रतिबंधित भी है। यहां पुरुष की मसाज पुरुष ओर महिला की मसाज महिला ही कर सकती है बावजूद जो थेरेपीस्ट मसाज कर रहा है वह महिला हो या पुरुष उन सभी के पास थेरेपी करने का प्रशिक्षण प्राप्त हो, साथ ही योग्यता का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी मौजूद हो। लेकिन बावजूद इसके प्रसाशन की आँखों मे धूल झोंक धड़ल्ले से अवैध कार्यों क़ो अंजाम देकर धर्म नगरी क़ो कलंकित किया जा रहा है।