जानिये क्या हैं मेहबूबा ओर पिकनिक का मामला जो माफिया पर पड़ गया भारी,मांगलौर पुलिस नें दबोचा,
NEWS / THE POLICE TODAY
मांगलौर / आप सोच रहे होंगे कि मेहबूबा ओर पिकनिक तो आज कि तारीख मे सामान्य सी बात हैं,तो बता दें कि यें मेहबूबा ओर पिकनिक वो नही जो आप सोच रहे हैं बल्कि उत्तराखण्ड ओर हरियाणा ब्राड कि वो शराब हैं जिसके साथ मांगलौर पुलिस के जवानो नें माफिया तस्कर को दबोचा हैं
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुडेट क्षेत्र में दबिश देकर एक अभियुक्त सचिन पुत्र यशपाल निवासी ग्राम मुंडेट थाना कोतवाली मंगलौर को 52 पव्वे देशी शराब (37 पाउच देशी शराब महबूबा गोल्ड ब्रांड तथा 15 पव्वे देसी शराब पिकनिक मार्क) के साथ पकड़ा हैं,अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।