mg road 8b60f606 56af 11e7 9dcc cc63e7fed987 1 1

आखिर क्या है ये “आ चलता क्या “अश्लील निमंत्रण जो मिल रहा था हरिद्वार की सड़को पर, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

News / THE POLICE TODAY

हरिद्वार,कहते है जिसे अपने पाप धोने हो वो धर्म नगरी हरिद्वार आ कर कुछ दान कर माँ गंगा मे डुबकी लगा दे। और हाथ जोड़कर परण कर ले की अब आगे से कोई पाप नहीं होगा मुझसे, तो माँ गंगा उसके समस्त पाप माफ़ कर देती है। लेकिन कलयुग के इस वर्तमान मे न जाने समय की सुई कैसे घूम रही है समँझ नहीं आ रहा। क्यों मनुष्य के मन से भगवान् का व पाप और पुण्य का भय आज के युग मे समाप्त हो चूका है। चाहे देवभूमि हो या धर्म नगरी चारो और असामाजिक तत्वों ने पाप की कमाई को ही पूजा मान लिया है। यूँ तो धर्म नगरी मे ऐसे बहुत से कार्य है जो असामाजिक भी है और अनैतिक भी। लेकिन देहव्यापार यहां खूब तरक्की कर रहा है। अब देहव्यापार यहां स्पा व मसाज पार्लरों के माध्यम से भी पनप रहा है और शहर की सड़को पर भी।hqdefault

बता दें की हरिद्वार पुलिस को बार बार शिकायत की जा रही थी कि हरिद्वार में प्रवेश के मुख्यद्वार रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे पर कुछ महिलाओं द्वारा सडक पर सरेआम अश्लील बातें व हरकते की जा रही है जिससे आने जाने लोगों  राहगीरों व यात्रियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।कभी भी लड़की पास आकर इशारे इशारे मे राहगीरों को बोल देती है ” आ चलता क्या “जिस कारण लोग शर्मशार हो रहे है।

गंगानगरी की छवि को धूमिल करते इन क्रियाकलापों पर लगाम लगाने के लिए प्वाइंट जीरो पर उतरी सिटी हरिद्वार पुलिस ने मेहनत, सूझबूझ व समझदारी का परिचय देते हुए आज रेलवे स्टेशन गेट से 05 महिला अभियुक्ताओं को अश्लील बातें एवं हरकतें करने पर गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्र मे सनसनी बनी पुलिस टीम द्वारा की गई इस औचक कार्यवाही का क्षेत्र के व्यापारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने स्वागत करते हुए पूर्ण सख्ती के साथ इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने का आग्रह भी किया गया है

बता दें कि
 SI सन्तोष सेमवाल, Lc. अनिता,  Lc. आंचल मनवाल, Lc. नन्दनी,C. प्रवीन कुकरेती, और C. रमेश चौहान द्वारा बड़ी सूझ बुझ से ववपुरी योजना से इस उपलब्धि को अंजाम दिया गया है। जिस कारण हरिद्वार मे इन पुलिस कर्मियों के कार्य कि काफी सराहना भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *