एक महिला व पुरुष गिरफ्तार,चाक़ू छुरो से काटकर सिर पास के जंगल मे ही दबा दिया करते थे।
NEWS/ THE POLICE TODAY
उत्तर प्रदेश कि अगर बात करें तो वहां गौ कशी लगभग लगभग समाप्त हो चुकी है। लेकिन वही अगर हम बात करें पड़ोसी राज्य देवभूमि उत्तराखंड कि तो यहां पर गौ कशी रुकने का नाम नहीं ले रही। धर्म नगरी हरिद्वार मे ये पाप नहीं बल्कि महा पाप माना जाता है। हालाकी गौ हत्या करने वालों कि बक्शिश न तो समाज कर रहा है और न पुलिस अभी हाल ही मे पुलिस द्वारा ऐसे लोगो कि मौक़े से गिरफ़्तारी कि गई है जो गौ कशी को अंजाम दे रहे थे
बता दें कि हरिद्वार बाहदराबाद की पुलिस टीम द्वारा गौकशी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बडेडी राजपूतान मे वरीश के घर वरिश एवं उसके परिवार वाले गोकशी को अंजाम दे रहे हैं इस सूचना पर बाहदराबाद उप निरीक्षक आशीष कुमार द्वारा नजदीकी पुलिस चौकी संतरशाह से उपनिरीक्षक अकरम अहमद को फोन कर सूचना की जानकारी दी गई जिसके बाद उपनिरीक्षक अकरम कोंस्टेबल विपिन,महिला कांस्टेबल वर्षा के साथ मुखबिर को साथ लेकर उक्त वरिश के घर पर दबिश दी गई तो घर के अंदर एक महिला शहनाज पत्नी वरीश व एक लड़का आयान पुत्र वरीश बैठे दिखाई दिए। जो गौ मास को टुकड़ो मे काट कर पन्नीयों मे पैकिंग कर रहे थे।
बता दें कि पुलिस ने बिना देरी किये दोनों आरोपियों को फरार होने से पहले ही पकड़ लिया और दोनों को थाने लाकर पूछताछ कि गई जिसमे आयान द्वारा बताया गया कि आज प्रातः 4:00 बजे उसने अपने पिता वरिश के साथ मिलकर जंगल में एक काले रंग की गाय काटी है जिसका सिर एवं खाल जंगल में ही गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिए हैं तथा कुछ गौ मांस उसके पिता द्वारा एक चार पहिया वाहन से रुड़की क्षेत्र में सप्लाई किया गया है कुछ गौ मांस को बिक्री के लिए यहां घर पर छोड़ा गया है जिसकी काट छांट कर हम पैकिंग कर गांव में बेचने का काम करते हैं। अभियुक्त वरीश घर से फरार है। मौके से लगभग 50 किलोग्राम गौ मांस 4 गोवंश खुर एवं गोकशी उपकरण बरामद हुए। उपरोक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है
पकड़े गए मुख्य लोगो मे आयान कुरैशी पुत्र वरिश कुरैशी।शहनाज पत्नी वरिश कुरैशी निवासीगण ग्राम बढ़ेडी राजपूतान, थाना बहादराबाद, हरिद्वार।के रहने वाले है। हालाकई वरिश कुरैशी अभी फरार चल रहा है लेकिन पुलिस कि अगर माने तो वह भी जल्दी ही पुलिस कि गिरफ्त मे होगा।
गोवंश पुलिस टीम व थाना बहादराबाद पुलिस की सयुक्त टीम का विवरण जिन्होंने गोकाशी करने वाले अपराधियों को अंजाम दिया वे
उ0नि0 आशीष कुमार ।उ0नि0 अकरम अहमद,म0का0 वर्षा ।का0 विपिन।का0 राकेश।है