हरिद्वार पुलिस अधीक्षक / DIG द्वारा गर्मी से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को दी गई एक राहत,
THE POLICE TODAY
हरिद्वार /सोमवाती अमावश्य और या फिर प्रतिदिन कि ड्यूटी उत्तराखंड पुलिस व्यवस्थाओ को संभालने मे लगी है। लेकिन इन व्यवस्थाओ पर अगर कोई मुशीबत बन रहा है तो वो है हर रोज बढ़ रही गर्मी, जिसकी परवाह न करते हुए हरिद्वार पुलिस को सड़को पर व्यवस्थाये संभालते देखा जा सकता है और यही कारण है कि बाहर से आने वाले श्रद्धांलू उत्तराखंड पुलिस कि वाह वाही करते नहीं थक रहे। ड्यूटी के प्रति लगन व सहनशिलता ही है जिस कारण सम्पर्ण भारत मे उत्तराखंड पुलिस आज सभी कि जुबान पर वाहवाही लूट रही है। उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां सम्पूर्ण भारत के साथ साथ विश्व से भी लोग पधारते है। चले वह चार धाम यात्रा हो या हरिद्वार दर्शन। लेकिन गर्मी शर्दी वर्षा या फिर धधाक्ति गर्मी ही क्यों न हो। हर चौक चौराहे व सड़को पर आपको घबराने कि आवश्यकता बिलकुल नहीं। क्योंकि उत्तराखण्ड मित्र पुलिस आपकी सुरक्षा कर रही है,
“कभी पूछ लेना उस सिपाही को पानी के लिए।। जो खड़ा जल रहा है सिर्फ तुम्हारी सुरक्षा के लिए “
हालाकी आज कल भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है जिस कारण पुलिस बल को भी परेशानी हो रही है ऐसे मे पुलिसकर्मियों को गरम हवाओं के थपेड़ों से बचाव हेतु DIG/SSP हरिद्वार द्वारा हैट डिजाइन कराकर वितरित की गई जिससे पुलिसकर्मियों को धूप और गरम हवा से राहत मिलेगी और वह अपनी ड्यूटी और बेहतर रूप से कर सकेंगे।