एसएसपी के आदेश के बाद अवैध खनन करने वाले वाहनो के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धरपकड़ जारी, बुग्गावाला पुलिस ने भी कसी कमर
NEWS / THE POLICE TODAY
हरिद्वार बुग्गावाला / अभी हाल ही मे रोशनाबाद नवोदय नगर मे होने वाले अवैध खनन की लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद खबरों व शिकायतो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों क़ो अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये जिसके चलते सबसे पहले लक्सर पुलिस द्वारा कार्यवाही कर कई ट्रेक्टर सीज किये गये, जिसके तुरंत बाद पश्चमी हरिद्वार बुग्गा वाला पुलिस ने भी खनन माफियाओं पर शिकजा कसना शुरू कर दिया है,
बता दें की आज बुग्गा वाला पुलिस ने क्षेत्र मे अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली सीज करने शुरू कर दिये है,
जो भी ट्रैक्टर ट्रॉली सीज किये गये है उन्हें थाना परिसर में खड़ा किया गया है ।जिसके बाद अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है ।
पुलिस टीम– Asi विजेंद्र सिंह,नरेन्द्र, राहुल राजपूत