रोशनाबाद सिडकुल – हादसा? शराब? या फिर सड़कों पर अतिक्रमण? फिर मिला दुर्घटनाग्रस्त एक शव , क्या हो सकता है कारण?
NEWS / THE POLICE TODAY
SIDCUL / मामला हरिद्वार जनपद के सिडकुल क्षेत्र का है जहाँ औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण लोगों की भीड़ भी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिस कारण आये दिन कोई न कोई छोटी बड़ी दुर्घटना का होना यहाँ आम बात हो चुकी है, सुबह 7 से 9 ओर सांय 5 बजे से रात 9 बजे तक सड़कों पर भीड़ का ग्राफ बढ़ जाता है ओर यही वो समय भी है ज़ब छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती है,
लेकिन इस क्षेत्र मे सबसे बड़ी अगर कोई समस्या निकल कर सामने आती है तो वो है सड़को पर बेवजह का अतिक्रमण जो मुख्य रूप से सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं का जिम्मेदार है दूसरा इस क्षेत्र मे जितनी भी शराब की दुकाने है वो सभी सड़कों के किनारे पर स्थापित है जिस कारण सड़कों पर ही शराबियों की भीड़ के कारण दुर्घटनाओं क़ो न्योता दे रही है,
सिडकुल नजदीक अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,
आपको बता दे आज फिर से सिडकुल के इस क्षेत्र मे राजा बिस्कुट नजदीक वाइन शॉप के पास एक लावारिस लाश जिसकी आयु लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है जो दुर्घटनाग्रस्त भी है मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, हलाकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई जिसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया,
बता दें की अज्ञात शव के दोनों पैर किसी वाहन से कुचले हुए थे अंदेशा है की किसी ट्रक की चपेट मे आने से युवक की मौत हुई है हलाकि मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे मे भी बताया जा रहा था जो पिछले दो दिन से नशे मे इसी क्षेत्र मे घूम रहा था,