उत्तरप्रदेश दरोगा भर्ती के लिए हो जाएं तैयार। कैसे और कब से होगी चयन प्रक्रिया जानिये

THE POLICE TODAY

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही सैकड़ो पदों पर भर्ती निकलने वाली है। इस भर्ती के जरिये SI (गोपनीय) के 66 पदों ASI (क्लेरिकल) के 143 पदों व ASI (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) राज्य के पुलिस विभाग में जल्द ही सैकड़ो पदों पर भर्ती निकालने वाली है। UPPBPB द्वारा इस भर्ती से संबंधित जारी की गई सूचनाओं के मुताबिक इसके जरिये यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड ने इस भर्ती के आयोजन के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के मुताबिक टेंडर के लिए निविदाएं 25 अप्रैल सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच बोर्ड ऑफिस में आकर जमा कराईं जा सकती हैं। परीक्षा एजेंसी का चयन होते ही UPPBPB इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। वहीं, अगर आप सरकारी नौकरी के लिए किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता के इस फ्री ईबुक से अपने 100+ अंक सुरक्षित करें FREE EBook PDF – Download Now लिंक पर क्लिक कर इन की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।

क्या होगी चयन प्रक्रिया :

इस भर्ती में अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित की जाएगी। इसके बाद इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) तथा फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जा सकता है। इस भर्ती में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को एक टाइपिंग टेस्ट में भी हिस्सा लेना पड़ सकता है। हालांकि, चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *