गले मे तख्तियां डालकर पुलिस कार्यालय पहुंचे अपराधी,एनकाउंटर से बचने का तरीका,
THE POLICE TODAY.
मैनपुरी में दंपति से 1.38 लाख रुपये लूटकर भागे लुटेरों ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। दो लुटेरे गले में तख्तियां डालकर पहुंचे और एनकाउंटर से बचाकर जेल भेजने की गुहार लगाई।मैनपुरी में छह दिन पूर्व दंपति से 1.38 लाख रुपये लूटकर भागे लुटेरों ने सोमवार को एसपी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। दो लुटेरे गले में तख्तियां डालकर एसपी कार्यालय पहुंचे और एनकाउंटर से बचाकर जेल भेजने की गुहार लगाई। लुटेरे कार्यालय पहुंचे तो पुलिस हरकत में आ गई और दोनों लुटेरों को पकड़कर एसपी के सामने पेश किया गया। पकड़े गए लुटेरों ने मैनपुरी सहित विभिन्न जनपदों में लूट की कई घटनाओं का खुलासा किया है।सोमवार को सुबह 11 बजे के करीब दो युवक गले में तख्तियां डालकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। तख्तियों पर उन्होंने एनकाउंटर न करने और जेल भेजने की बातें लिख रखी थीं। सिपाहियों की नजर पड़ी तो सिपाही दोनों को एसपी अशोक कुमार राय के पास लेकर पहुंचे। जहां पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रमोद पुत्र मेहताब सिंह निवासी नगला बांध मंगलपुर कानपुर देहात तथा सतीश पुत्र मुलायम सिंह निवासी औरैया बताए। एसपी ने उन्हें कोतवाली पुलिस की हिरासत में दे दिया। पूछताछ में आरोपियों ने विभिन्न जनपदों में लूट की कई घटनाएं स्वीकार की।
29 मार्च को दंपति से लूटकर भागे थे लुटेरे
29 मार्च को इन्हीं आरोपियों ने किशनी के महिगवां निवासी दंपति सुनील और कुसुमा देवी से एक लाख 38 हजार रुपये लूट लिए थे। दंपति समान बैंक से घर का लैंटर डलवाने के लिए रुपये निकालकर लाए थे। आरोपी छह माह पहले ही जेल से बाहर आए थे। एसपी ने बताया कि घटना के बाद से ही स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के अलावा थाना प्रभारी किशनी धर्मेंद्र कुमार, कुसमरा चौकी प्रभारी रूपेश कुमार की टीमें लगाई गई थीं। इन्हीं के डर से आरोपियों ने सरेंडर किया है।