hero motocorp presents 215 scooters to delhi police on occasion of international womens day 1646713250

महिला सिपाही जिन्हें अब सीखना होगा स्कूटी चलाना,ड्यूटी के दौरान गस्त होगी आसान,

THE POLICE TODAY

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सभी महिला पुलिस बीट अधिकारी को 30 अप्रैल तक स्कूटी चलाना सीखने के आदेश दिए गए है। इसके पीछे ड्यूटी के दौरान आने वाली परेशानियों को कारण बताया जा रहा है। फिलहाल जिले में 313 महिला सिपाही तैनात हैं, जिन पर यह आदेश लागू होगा।

विजय कुमार गुप्ता, महराजगंज: यूपी के महराजगंज में अब वीमेन कॉप स्कूटी चलाना सीखेंगी। महिला पुलिस बिट अधिकारी किसी दूसरे का सहारा लेकर बिट क्षेत्र और ड्यूटी पर जाने में कोई समस्या न हो इसीलिए एसपी ने सभी महिला पुलिस बिट अधिकारी को स्कूटी चलाने का आदेश दिया है। सोमवार दोपहर महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए बताया कि थानों के भ्रमण के दौरान थाने में नियुक्त महिला बीपीओ से वार्ता करने पर यह पता चला कि थानों में नियुक्त महिला आरक्षियों में बड़ी संख्या में महिला आरक्षी स्कूटी चलाना नहीं जानती हैं, जिससे उन्हें बीट और अन्य ड्यूटी स्थलों पर जाने पर जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जनपद में 313 महिला आरक्षी उपलब्ध हैं।

एसपी प्रदीप गुप्ता ने जनपद के समस्त थानों में शाखाओं एवं पुलिस लाइन में नियुक्त महिला आरक्षी जो स्कूटी चलाना नही जानती हैं। उन्हें 30 अप्रैल तक स्कूटी चलाना सीखने का निर्देश दिया है। वहीं एसपी ने सभी थाना प्रभारी और प्रतिसार निरीक्षकों को अपने स्तर से इन्हें स्कूटी सिखाने के लिए ट्रेनर उपलब्ध कराते हुए स्कूटी चलना सिखाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। 30 अप्रैल को सभी सीओ के माध्यम से आख्या भी तलब किया है जिसमें उनके क्षेत्र में तैनात सभी महिला आरक्षियों द्वारा स्कूटी चलाना सिख लिया गया हो। इसके बाद एक मई को पुलिस लाइन में एआरटीओ के माध्यम से समन्वय स्थापित कर स्कूटी सिख चुकीं महिला आरक्षियों का ड्राइविंग लाइसेंस भी बनाने के एसपी ने निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *