1665145861668

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस के हाथ लगे खोये 30 लाख के मोबाइल,मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर लौटी रौनक,

News / the police today,…….

हरिद्वार / आज के इस युग मे मोबाइल एक ऐसा विकल्प है जिसके जरिये जीवन अत्यधिक सरल व गतिमान हो चूका है, परिवार का समस्त डाटा, रिश्तेदारो का डाटा, उनके समस्त दूरभाष नम्बर सब कुछ आज लोग मोबाइल मे सुरक्षित रखने लगे है, लेकिन क्या होता है तब ज़ब किसी व्यक्ति का यही मोबाइल चोरी हो जाता है, लूट लिया जाता है या फिर कभी खो जाता है, तो उस समय व्यक्ति समँझ नही पाता की उसे करना क्या है लेकिन एक बात का उसे अवश्य ध्यान रहता है की उसे समय रहते पुलिस के पास जाकर अपने मोबाइल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करानी है ऐसा करने से वो भविष्य मे होने वाली कुछ गंभीर समस्याओं से बच सकता है, लेकिन मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ देता है,

लेकिन अब चिंता की बात नही उन लोगों के लिए तो बिलकुल नही जो समय रहते पुलिस को अपने मोबाइल खोने की लिखित मे  सूचना दे देते है,बता दे की हरिद्वार पुलिस नें सम्पूर्ण देश से लगभग 184 मोबाईलों को बरामद किया है, जिनकी क़ीमत लगभग 30 से 32 लाख आँकी जा रही है ये सभी मोबाइल लोग खो चुके थे, जिनकी हरिद्वार सम्बंधित थाने चौकीओं मे रिपोर्ट दर्ज थीं,

हरिद्वार पुलिस की मोबाइल रिकावरी के बाद आज रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय मे हरिद्वार DIG व SSP डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रेस वार्ता कर उन सभी लोगों को उनके मोबाइल वापस दिये गए जो अपने मोबाइल खो चुके थे, जिसके बाद लोगों नें जमकर पुलिस की तारीफ़ की,

पुलिस टीम

निरीक्षक नरेन्द्र बिस्ट साइबर क्रांइम सेल, उप निरीक्षक जहांगीर अली,
का0 शक्तिसिंह गुसाईं, अरुण कुमार, योगेश कैथोला, विवेक यादव, अशोक, महिपाल, नितिन व उमेश,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *