गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की पुलिस रिमांड क्यों बढ़ा दी गई,
THE POLICE YODAY
गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को आज गोरखपुर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. यूपी ATS ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड बढ़ाने की अपील की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
बता दें, यूपी एटीएस ने अब तक अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच के लिए कस्टडी रिमांड बढ़वाई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 2 अप्रैल को अचानक मुर्तजा की सारी ऑनलाइन एक्टिविटी बंद हो गई थीं और इसके बाद उसी दिन दो लोग बैंक कर्मचारी बनकर मुर्तजा के घर पहुंचे और उसके बारे में पूछताछ की।
खुद को बैंक कर्मचारी बताकर मुर्तजा पर 25 लाख रुपए के लोन की बात कही है। हालांकि, जब मुर्तजा के परिवार वालों ने उनकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी तो दोनों वहां से चले गए थे। इसके बाद मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है, इसलिए 2 अप्रैल की सुबह वो नेपाल निकल गया। हालांकि अगले दिन ही वह फिर से गोरखपुर आ गया। इस बात को लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है।
स्थानीय अदालत ने आज गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की पुलिस रिमांड 16 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अब्बासी को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था और यूपी आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने शाहपुर पुलिस के साथ अदालत से उसकी पुलिस रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया। दरअसल, आरोपी की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही थी। संयुक्त अपील के बाद एसीजेएम अदालत ने जांच के लिए आवश्यक बताते हुए रिमांड को पांच और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। 3 अप्रैल की शाम को, IIT स्नातक अब्बासी ने यूपी के गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के एक द्वार पर दो पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला किया था और परिसर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी।