नैनीताल पुलिस का बड़ा कारनामा, लोगो ने लगाईं थैंक्स उत्तराखंड पुलिस की झडी,
THE POLICE TODAY
उत्तराखंड नैनीताल /समस्त भारत मे उत्तराखंड पुलिस क़ो एक अहम् दर्जा उपलब्ध है और वो है मित्र पुलिस का दर्जा, जी हाँ उत्तराखण्ड मित्र पुलिस अपराध के खिलाफ समय समय एक से बढ़कर एक मुहीम चलाती है और इन मुहीमो मे अच्छी खासी उपलब्धि भी हासिल करती है. अभी ऐसी ही एक मुहीम चलाकर नैनीताल पुलिस ने और एक बड़ा कारनामा हासिल किया है. और वो है क्षेत्र मे घूम रहे मोबाइल चोर, जो लोगो की जेब पर या राज चलते लोगो के हाथ से मोबाइल छिनकर फरार हो जाते थे,
बता दें की नैनीताल पुलिस ने लगभग 2179000 रुपयों के गुम हुए 128 मोबाइल उन लोगो क़ो लौटाए है जिनके मोबाइल चोरो द्वारा हाथ साफ कर दिए गए थे ।जिसके बाद चारो तरफ नैनीताल पुलिस की वाहवाही हो रही है.
नैनीताल पुलिस द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही की गई जिससे निम्न मोबाइलो को विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, हैदराबाद(तेलगांना) व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 128 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये।