1679548726183

स्कॉट लेंड का ओवरटॉन ब्रिज जहां आपका ये वफादार जानवर कर लेता है आत्महत्या,ओर आप हाथ मलते रह जाते है,अब लग चुका है बैन,

NEWS / THE POLICE TODAY

स्कॉटलैंड के डंबार्टन ने नजदीक मिल्टन गांव का ओवरटॉन ब्रिज 60 के दशक से ही लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है। अब तक यहां से करीब 600 कुत्तों ने कूदकर जान दी है। जब लोगों ने सुसाइड की बात नोटिस की तो यहां चेतावनी भरा एक बोर्ड भी लगा दिया। हैरानी की बात यह है कि जितने भी कुत्तों ने आत्महत्या की है वो एक एक खास स्पॉट से की गई थीं। कुछ लोगों का मानना है कि इस ब्रिज पर बुरी शक्तियों का साया है। कहते हैं कि 1994 में एक आदमी ने अपने बच्चे को ओवरटॉन ब्रिज से नीचे फेंक दिया और बताया कि वो बच्चा एंटी क्राइस्ट है और कुछ महीनों बाद उस इंसान ने भी उसी ब्रिज से कूदकर जान दे दी।
एक और थ्योरी में कहा गया है कि यहां जिंदा और मृत लोगों की दुनिया मिलती है और कई बार कुछ शक्तियां क्रॉस भी हो जाती हैं। माना जाता है कि कुत्ते न दिखने वाली चीजों को बहुत अच्छे से महसूस कर लेते हैं। इन सभी घटनाओं के मद्देनजर इस ब्रिज पर बोर्ड लगाकर अपने कुत्तों को ब्रिज पर सावधानी से रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *