Airrifle Collection

खेल खेल में हो गया हादसा,जानिये कितनी खतरनाक होती है एयर गन,जिन्हे आप खिलौना समँझ लेते है,

NEWS / THE POLICE TODAY

राजस्थान जिले के कैथून थाना क्षेत्र के झालीपुरा गांव में घर में खेलते समय एक बड़ा हादसा हो गया,बच्चे आपस में एयर गन से खेलने लगे,जिसके चलते बच्चे के हाथ से अचानक एयरगन का ट्रिगर दब गया ओर  छर्रे साथ में खेल रही लड़की की आंख में जा लगे। घायल किशोरी को इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल लें जया गया।

जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही थे। घायल मणिकरण (17) के एक दिन पहले परीक्षा खत्म हुई थी। बताया जा रहा है कि परीक्षा खत्म होने के बाद उसके मामा का बेटा गांव आया हुआ था। मणिकरण अपने चचेरे भाई को एयरगन दिखा रहा था। उसी समय हादसा हो गया।

कैथून थानाध्यक्ष महेंद्र मारू ने बताया कि घटना दोपहर तीन बजे के करीब की बताई गई है. मणिकरण 10वीं में पढ़ता है। उसकी परीक्षा खत्म होने के बाद मामा का बेटा गांव आ गया। घर में दादा, दादी और परिवार की महिलाएं मौजूद थीं। बच्चे आपस में खेल रहे थे। गेट पर रखी थी एयरगन, मणिकरण एयरगन दिखा रहा था। उसी समय एयरगन का बटन दबा दिया। छर्रे दायीं आंख के पास अंदर घुस गए। घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए कोटा ले आए। उन्हें इसकी जानकारी रात करीब आठ बजे हुई। फिलहाल घायल किशोरी को जयपुर रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *