1679765045861

जवान सोता रहा ओर चोर राइफल लेकर हुआ फुर्र,पुलिस नें ही किया लापरवाही का मामला दर्ज,

THE POLICE TODAY

खबर / पुलिस की ड्यूटी लगभग चौबीस घंटे की ही मानी जाती है,ऐसे मे उसे भी विश्राम की आवश्यकता जरूर होंगी,मशीन को भी अगर लगातार चलाया जाता है तो उसे भी कुछ देर आराम दिया जाता है फिर ये तो इन्शान ठहरे,इन्शान अगर लगातार काम करेगा तो या तो वो बीमार पड़ेगा या फिर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगेगा,ओर इसी कारण देश भर मे ऐसी बहुत सी अप्रिय घटनाये सामने आती है ज़ब ड्यूटी के दौरान बहुत से जवान अपनी ही बन्दुक से स्वयं की जीवन लीला समाप्त कर लेते है या फिर नौकरी छोड़ देते है

बता दें मामला बिहार के छपरा का है जहां एक होमगार्ड की राइफल तब चोरी हो गई,ज़ब काफी थक हारने के बाद वो गहरी नींद मे सो गया, लापरवाही के चलते  छपरा पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लापरवाही के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उसके खिलाफ सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देशन में प्राथमिकी दर्ज की गयी। ड्यूटी खत्म होने के बाद होमगार्ड अपने बैरक में वापस चला गया और सो गया। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने प्रवेश किया और उसका हथियार चुरा लिया। घटना का पता तब चला जब वह उठे और राइफल गायब होने पर बहुत ढूंढने की कोशिश की। इस घटना के मद्देनजर एसपी ने नगर थाने का दौरा कर जांच की। पुलिसकर्मियों को राइफल नहीं मिली, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद होमगार्ड ने पुलिस की कार्रवाई पर कड़ा ऐतराज जताया। होमगार्ड एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर सोने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता और उन्हें जबरन ड्यूटी के घंटों के बाद भी काम करने के लिए कहा गया। छपरा में एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, यह बेहद अनुचित है कि पंडित पर लापरवाही के लिए मामला दर्ज किया गया और जिला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया। होमगार्ड एसोसिएशन जिला पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *