1680676733733

काशीपुर मे हई बैंक रॉबरी का समय रहते पुलिस नें किया था खुलासा,अब उधम सिंह नगर पुलिस टीम को बैंक नें किया सम्मानित,

THE POLICE TODAY

उधमसिंह नगर / आज पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में पंजाब नेशनल बैक के अधिकारियों द्वारा जून 2022 में पंजाब नेशनल बैंक काशीपुर में हुई लूट की घटना का तत्काल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर का धन्यवाद करते हुए घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया गया l

पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों द्वारा SSI प्रदीप मिश्रा, SI कमलेश भट्ट, SI रविंद्र बिष्ट, SI धीरेंद्र परिहार, SI नवीन बुधानी, आरक्षी कुलदीप आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l

बता दें कि बीत नौ जून को दिनदहाड़े काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पीएनबी बैंक की शाखा में हुई लाखों की लूट का काशीपुर पुलिस ने मात्र 48 घण्टे के भीतर ही खुलासा कर दिया था,घटना को पंजाब के जिला तरनतारन के ग्राम कुहाड़का के रहने वाले तीन युवकों ने अंजाम दिया था.जिसजे बाद एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया था कि बीते नौ जून को करीब दो बजे काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पीएनबी की शाखा में एक युवक पहुंचा और कैशियर से नकदी निकालने सम्बन्धी जानकारी ली.

जानकारी लेने के बाद करीब 3 बजकर 46 मिनट पर वह अपने दो अन्य साथियों समेत बैंक में घुसा और तमंचे दिखाकर बैंक में मौजूद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए कैशियर से पंद्रह लाख आठ हजार नौ सौ साठ रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पूरे जिले भर की पुलिस हरकत में आ गई जिले भर में सघन चेकिंग अभियान के साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग आठ टीमें गठित की गई थीं ओर रॉबरी करने वाले सभी क्रीमनलो को काशीपुर पुलिस नें धर दबोचा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *