ब्याह के कुछ दिन पहले ही लड़की हुई रफूचक्कर, खरीदने गई थीं लहंगा घर वालों को पड़ गया महंगा,
THE POLICE TODAY
हमीरपुर/ राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी पुत्री का अभी कुछ दिन बाद विवाह होना था,लेकिन लड़की ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने कहीं रफूचक्कर हो गई है । मामला हमीर पुर से है जहां 18 मई को राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ उसका विवाह होना था।
लड़की राठ कस्बे के एक निजी महाविद्यालय में ग्रेजुएशन की छात्रा है। उसका विवाह राठ कोतवाली क्षेत्र के गलिहया गांव के निवासी एक युवक के साथ तय किया था। 18 मई को उसकी पुत्री का विवाह होना था। तीन दिन पूर्व उसकी पुत्री महाविद्यालय से अपना रिजल्ट लेने तथा ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराने और विवाह के लिए लहंगा आदि बुक करने के लिए नगर के किसी ब्यूटी पार्लर में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच उन्हें जानकारी हुई कि उसकी पुत्री अपने परिवार के चाचा के साथ कहीं भाग गई है। आरोपित का पिता ग्राम प्रधान भी है। उन्होंने इस मामले में राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है।
कोतवाली प्रभारी भरत कुमार ने बताया कि लापता हुई युवती को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।