हरिद्वार बहादराबाद पुलिस नें ऑपरेशन मर्यादा के तहत 28 लोगों को सिखाया सबक,जानिये क्या है ऑपरेशन मर्यादा जिसके चलते की गई असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही,
THE POLICE TODAY
हरिद्वार बहादराबाद पुलिस नें ऑपरेशन मर्यादा के जरिए बहुत से लोगों पर कार्यवाही कर डाली,जो शांतिपूर्ण क्षेत्र मे शराब,सिगरेट या asamaajik ता फैला रहे है उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं. सिर्फ यहीं नहीं, अगर धार्मिक स्थल पर कचरा फैलाया गया, तो उन लोगों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई जाएगी. बताया गया है कि गंदगी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
जानिये आखिर इस ऑपरेशन का मिशन क्या है?
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बारे में बताया है कि उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है, सभी से अनुरोध है कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां की समृद्ध संस्कृति, माँ गंगा, और सुन्दर प्रकृति का सम्मान करें. तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग, मादक पदार्थों का सेवन और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करना कहीं से भी मर्यादित आचरण नहीं है. ऐसा कृत्य करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए आज से पूरे प्रदेश में “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके चलते बहादराबाद पुलिस नें भी कमर कस ली है
प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत आज एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार ऑपरेशन मर्यादा को सफल बनाने के लिए नेशनल हाईवे पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त आदेश के चलते थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत 4 टीमें बनाकर अलग-अलग जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 28 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग ₹7000की वसूली भी की गई ।