राइफलें और गोलियाँ चुराकर चलते बने बदमाश,होमगार्डों को भनक तक न लगी,जानिये कहाँ का है मामला,
THE POLICE TODAY
पटना / मामला बिहार के खगड़िया जिले का है जहाँ अलौली अंचल से 3 होमगार्ड की राइफलें और लगभग 90 कारतूस की चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार अलौली अंचल में 5 गार्ड तैनात हैं। जिसमें से 3 गार्ड की राइफल और 5 विंडोलिया चोरी हो गई हैं। 2 राइफल स्टैंड में लॉक रहने की वजह से चोरों के हाथ नहीं लगी। वहीं 3 राइफल बिना लॉक रखी हुई थी, जिनपर चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंचल परिसर में मांस का टुकड़ा, सिगरेट और गुटखा का पाउच बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि बाहरी लोगों के साथ ड्यूटी में तैनात गार्डों ने खाना-पीना किया था। SP अमतेश कुमार ने जानकारी दी है कि रात में उन्हें अलौली अंचल के होमगार्ड जवानों के कमरे से 3 राइफलें और 90 कारतूस की चोरी होने की सूचना मिली थी। अलौली पुलिस द्वारा घटना की जांच और FIR दर्ज करने की कार्रवाई और संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। वहीं, मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अगुवाई में घटना का खुलासा और राइफल बरामदगी के लिए छानबीन की जा रही है।
बता दें कि, इस पूरे मामले में तीनों होमगार्ड जवानों की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बाहरी लोगों के साथ खाने-पीने के बाद सभी होमगार्ड सोने के लिए चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने तीन रायफल और 90 कारतूस पर हाथ साफ़ कर लिया। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। मगर, इस घटना पर बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जवान अपनी बंदूकों को भी नहीं संभाल पाए, तो वे आम जनता की रक्षा कैसे करेंगे ?