काशीपुर के प्रिया मॉल में चल रहे कैफे व स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की बड़ी कार्यवाही,कुछ लोग स्पा व कैफे बंद कर हुए फरार,
THE POLICE TODAY
काशीपुर में देर शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ बाजपुर रोड स्थित कैफे और स्पा सेंटर में छापेमारी की।
बता दें की काशीपुर के प्रिया मॉल में चल रहे कैफे व स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की इंचार्ज वसंती आर्य और काशीपुर सीओ वन्दना वर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही की गयी। इस दौरान काशीपुर सीओ वंदन वर्मा ने बताया की काफी समय से कुछ होटल कैफे व स्पा सेंटर जहां पर अवैध तरीके से कार्य हो रहे थे जिसकी काफी समय से शिकायते भी मिल रही थी। उसकी गोपनीय तरीके से जांच भी की गयी थी। देर शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व काशीपुर पुलिस ने मॉल में स्पा सेंटर और कैफे पर कार्यवाही की, लेकिन कार्यवाही करने से पहले ही कुछ लोग अपना स्पा सेंटर व कैफे बंद कर के फरार हो गए ।
पुलिस टीम ने उनसे फोन व अन्य तरीको से संपर्क करने की कोशिश भी की। संपर्क न होने पर पुलिस द्वारा एक नोटिस लगा कर उन्हें चेतावनी दी है ,पुलिस सूत्रों की अगर माने तो पिछले काफी समय से लोगों द्वारा इन कैफे और मसाज पार्लरों की पुलिस को शिकायते की जा रही थीं,पुलिस नें यह भी स्पस्ट कर दिया है की अगर किसी भी स्पा या कैफे मे नियमों का उलाँघन किया जाएगा तो उनके खिलाफ विधिवत कानूनी कार्यवाही की जायेगी