2024 06 01 16 44 53 329

अपहरण कर गैंगरेप प्रकरण में हरिद्वार पुलिस की क्विक कार्यवाही, 6 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा

THE POLICE TODAY

हरिद्वार / अपहरण और बलात्कार ये दो ऐसे असामाजिक कार्य है कि जिस क्षेत्र मे हो जाते है उस क्षेत्र मे देहशत का माहौल बनना लाजमी है, लेकिन समय रहते अगर ऐसे असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर पुलिस कार्यवाही हो जाती है और पीड़ित को न्याय मिल जाता है तो कहीं न कहीं समाज को पुलिस पर भरोसा तो होता है ही साथ ही हिम्मत भी बढ़ती है, हालाकी ऐसा बहुत कम देखने और सुनने को मिलता है कि इतने बड़े मामले मे कुछ ही घंटो मे पुलिस के हाथ कोई उपलब्धि लगी हो, लेकिन आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस लगता ऐसे कारनामे करती नजर आ रही है जिस कारण आज हरिद्वार पुलिस पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है

बता दें कल यानि 31 मार्च की रात्रि में कोतवाली मंगलौर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला को किन्हीं दो युवकों शादाब पुत्र अल्लाह दिया व खुशहाल पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम कुमराड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।द्वारा गाड़ी में ले जाकर अपहरण कर लिया गया है 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर मे सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया,

मांमले कि जाँच और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस डेटा एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी युवकों को घटना के मात्र 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और इस घटना में जिस कार का उपयोग किया गया उसे भी कब्जे में लिया।

पुलिस टीम……
उ0नि0 मनसा ध्यानी,कांस्टेबल सुशील, शौकत, पुनीत सेमवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *