डिप्रेशन से जूझ रहा दून यूनिवर्सिटी का छात्र आत्महत्या से पहले बचाया गया, हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी
NEWS / THE POLICE TODAY
हरिद्वार, 14 सितम्बर।
हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक युवक की जान बच गई। दून यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला छात्र निजी परेशानियों के चलते आत्महत्या करने हरिद्वार पहुंचा था। युवक हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा में कूदने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने समय रहते उसे सकुशल बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक छात्र, जो आत्महत्या के इरादे से निकला है, उसकी लोकेशन हरकी पैड़ी क्षेत्र में आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर सभी घाटों पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान युवक शिवपुल पर मिला, जहां वह जूते उतारकर गंगा में कूदने ही वाला था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवक को सुरक्षित थाने लाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
सकुशल बचाव के बाद परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
बचाव टीम:
रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार
उप निरीक्षक संजीत कंडारी
कांस्टेबल रमेश चौहान















