पत्नी के सब्र का बाँध टूटा पति को बताई,साथ होने वालें बलात्कार ओर फिर ब्लेकमेलिंग के बारे मे, लक्सर क्षेत्र के प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

THE POLICE TODAY

लक्सर / न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने न्यायालय को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उनके निकट संबंधी का मकान आपस में सटा हुआ हे।

घटना 14 फरवरी वर्ष 2017 की है। उसके पिता दूध लेकर घर के बाहर गए थे। वह अपने घर की ऊपरी मंजिल पर गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपित वहां आया और चाकू की नोक पर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।
युवती के अनुसार इसके बाद उसका निकाह हो गया। उसका पति उसके साथ घर में ही रहने लगा। लेकिन, इस दौरान भी आरोपित उसे ब्लैकमेल करते हुए उसका यौन शोषण करता रहा।

वह अभी तक सबकुछ चुपचाप सहती आ रही थी। लेकिन, अब उसके सब्र का बांध टूट जाने पर उसने पति को मामले की जानकारी दी। पुलिस के इस मामले में कार्रवाई न करने पर उसने न्यायालय की शरण ली।

मामले में न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश कोतवाली पुलिस को दिए हैं। आरोपित वर्तमान में ग्राम प्रधान है। आरोपित ग्राम प्रधान ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि भूमि विवाद में दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *