शहर का गेस्ट हाउस बना अय्याशी का अड्डा, 4 युवतियाँ व छः युवक पकड़े गए आपत्तिजनक हालत मे
THE POLICE TODAY
NEWS / शहरों में देह व्यापार तेजी से फल-फूल रहा है. एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर बड़ा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है. दस युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है.जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. छापेमारी टीम ने मौके से दो बीयर की बोतलें भी बरामद की है.
जिस्मफरोशी का मामला जमशेदपुर जिले का है. साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड स्थित कांति गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर 10 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि इस गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. वहां प्रेमी युगलों को अनैतिक कार्य करने के लिए कमरा भी उपलब्ध कराया जाता था. इसको लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी.
मामला संज्ञान में आते ही धालभूम एसडीओ ने इस मामले की जांच के लिए तत्काल एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनील कुमार को छापेमारी के लिए भेजा. साकची पुलिस के साथ मिलकर एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच की. जिसमें उन्होंने शिकायत को सही पाया. मौके से छह युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया गया गया सभी से साकची थाना में पूछताछ की जा रही है.